COURT; पैसा डबल करने वाले महाठग शिवा साहू की संपत्ति होगी कुर्क,निवेशकों को लौटाई जाएगी राशि
ठगी

रायपुर, छत्तीसगढ़ के चर्चित रायकोना ठगी कांड में न्यायालय ने ऐतिहासिक निर्णय दिया है, जहां महाठग शिवा साहू की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क कर नीलामी की अनुमति दे दी है।
छत्तीसगढ़ के चर्चित रायकोना ठगी कांड में न्यायालय ने ऐतिहासिक निर्णय दिया है। कोर्ट ने फैसला देते हुए महाठग शिवा साहू की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क कर नीलामी की अनुमति दे दी है। इस आदेश से उन सैकड़ों निवेशकों को राहत मिलेगी, जिन्होंने ‘8 महीने में रकम दोगुनी’ के लालच में अपनी जीवनभर की पूंजी गंवा दी थी।
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ के महाठग शिवा साहू को पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में रायपुर से गिरफ्तार किया था. सरसीवा थाने की पुलिस ने ठगी करने वाले शिव साहू और उसके साथियों के नाम पर 29 लोगों से करीब 4 करोड़ 30 लाख रुपये की ठगी की शिकायत मिली थी. शिवा साहू के करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
नगदी समेत 3 करोड की सम्पत्ति जब्त हुई थी
पुलिस ने शिवा साहू के एक्सिस बैंक सरायपाली के लॉकर से 1 करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपये कैश, सोने का जेवर वजन 01 किलो 847 ग्राम कीमती करीब 12559600 रुपये, चांदी के जेवर 1 किलो 441 ग्राम कीमती 123900 रुपये जब्त किया गया है. इसके साथ ही शिव साहू के मौपका बिलासपुर के मकान से नोट गिनने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, लैपटॉप, जमीन संबंधी कागजात, चेक बुक भी बरामद किया गया था.