कानून व्यवस्था

CRIME; हरियाणा IPS खुदकुशी केस में एक और ट्विस्ट, अब IAS पत्नी समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज

चंडीगढ, हरियाणा में IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की कथित खुदकुशी मामले में नया मोड़ आया है। IAS पत्नी पी. अमनीत कुमार के खिलाफ ASI संदीप लाठर की आत्महत्या मामले में FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा तीन अन्य लोगों को भी इस मामले में नामजद किया गया है। FIR संदीप की पत्नी संतोष की शिकायत पर रोहतक सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई। हालांकि FIR दर्ज होने के बावजूद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की सहमति नहीं दी है। परिजन अब संदीप को शहीद का दर्जा, उनकी पत्नी को नौकरी, और आर्थिक मदद का लिखित आश्वासन चाहते हैं।

ASI संदीप लाठर की आत्महत्या के सिलसिले में FIR दर्ज की गई है, जिसमें चार लोगों के नाम शामिल हैं। FIR में नामजद लोग हैं. दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार, आईपीएस अफसर की पत्नी पी. अमनीत कुमार, बठिंडा ग्रामीण के आप विधायक अमित रतन (जो पूरन के साले हैं) और एक अन्य व्यक्ति

संदीप के परिवार ने आरोप लगाया था कि संदीप पर दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे। खुदकुशी के बाद से ही परिवार न्याय की मांग कर रहा था। उन्होंने अंतिम संस्कार से पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग रखी थी।

सीएम के OSD मना रहे परिवार को

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के OSD वीरेन्द्र सिंह लाढ़ौत गांव में मौजूद हैं, जहां संदीप के परिजन और पुलिस की बंद कमरे में बातचीत जारी है। लाढ़ौत गांव में एडिशनल SP वाईवीआर शशि शेखर और SDM आशीष वशिष्ठ भी अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे हुए हैं। परिवार की मांग पर संदीप का शव अभी उनके मामा बलवान सिंह के घर के फ्रीजर में रखा हुआ है। प्रशासन पीजीआई मोर्चरी में शव रखने के प्रयास कर रहा है। संदीप लाठर का पैतृक जिला जींद है, जो जाट बहुल क्षेत्र है। उनके चाचा, जो पूर्व खाप प्रधान रह चुके हैं, का इलाके में काफी प्रभाव है और समुदाय बड़ी संख्या में जुट सकता है। ऐसे में सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए परिवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी कराने में जुटी है।

मंगलवार को ASI ने की थी खुदकुशी

हरियाणा में एएसआई संदीप लाठर ने मंगलवार को अपने मामा के खेत में बने कोठड़े की छत पर सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपनी मौत से पहले एक वीडियो संदेश और चार पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा। नोट में उन्होंने आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने उनकी IAS पत्नी पी. अमनीत कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाए।

संदीप का आरोप

संदीप ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो संदेश और चार पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा। इसमें उन्होंने आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार, उनकी IAS पत्नी पी. अमनीत कुमार, और MLA साला अमित रतन सहित एक आयोग के सदस्य पर भ्रष्टाचार और वसूली रैकेट चलाने के गंभीर आरोप लगाए। संदीप मूल रूप से जींद जिले के जुलाना के रहने वाले थे और रोहतक में साइबर सेल में तैनात थे। उन्होंने कई बड़ी आपराधिक वारदातों के खुलासे में अहम भूमिका निभाई थी।

गौरतलब है कि सात अक्टूबर 2025 को वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने हाल ही में रोहतक में संदीप लाठर सहित कई पुलिसकर्मियों से पूछताछ की थी।

Related Articles

Back to top button