गिरौदपुरी धाम में गुरुदर्शन मेले पर रहेगी खुफिया कैमरे से नजर
28 से शुरु होने वाले मेले में रोजाना आयेंगे 1 लाख श्रध्दालु मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने लिया मेले की तैयारियों का जायजा
रायपुर , गिरौदपुरी मेला की तैयारियों का जायजा लेने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी का दौरा किया और मेला परिसर में मेला सम्बंधित तैयारियों को देखा। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों को अलग-अलग तैयारी सम्बंधित निर्देश दिए है।तीन दिनो तक चलनेे वाले मेेेले रोजाना एक लाख श्रध्दालुओ केे पहुंंचने का अनुमान है।
इस वर्ष मेला 28 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा। आज तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होने लोक निर्माण विभाग को बैरिकेट की व्यवस्था, पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, कुछ स्थानो में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए।
मंत्री गुरू रूद्र ने कहा कि मेला को प्लास्टिक मुक्त, स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने की पहल की जिसमें पानी पाउच गुटखा दुकानों में प्रतिबंधित रहेगा, दुकान आबंटन सड़क से दूर करनें कहा है। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों से समिति के लिए चावल का स्टॉक की स्थिति का अवलोकन किया। साथ ही बड़ा जैतखाम के दोनों लिफ्ट को शीघ्र चालू करनें कहा है। विभागीय अधिकारी ने बताया की एक लिफ्ट तीन से चार दिनो में चालू हो जायेगा। छाता पहाड़ एवं अमृत कुंड के तरफ विद्युत व्यवस्था दूरूस्त करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस साल मेला स्थान में हॉस्पिटल का जगह में परिवर्तन किया गया है। हॉस्पिटल को मुख्य मंच के समीप बने कंट्रोल रूम के पास रखा गया है। मंत्री ने पूरे मेला में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एसडीएम अग्रवाल, गाँव के सरपंच, विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
547633 27545Informative Site Hello guys here are some links that contains information that you might find helpful yourselves. Its Worth Checking out. 702833
457294 564097Hi there, i just thought i would publish and now let you know your websites style is really smudged within the K-Melon browser. Anyhow preserve in the very great work. 617191