महिला शिखर सम्मान समारोह 15 को राजधानी में
25 महिलाओं का सम्मान होगा, तैयारी शुरु
रायपुर. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के महिला शिखर सम्मान समारोह की तैयारी बैठक अम्बा मंदिर परिसर में प्रांताध्यक्ष अरविंद ओझा की अघ्यक्षता में हुई. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों की विप्र महिलाओं को सम्मानित करने “महिला शिखर सम्मान समारोह” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, कला, राजनीति, समाज सेवा आदि विभिन्न क्षेत्र की लब्ध प्रतिष्ठित लगभग 25 महिलाओं का सम्मान किया जाना प्रस्तावित है ।
महिला प्रांताध्यक्ष नमिता शर्मा ने जानकारी दी कि अब तक लगभग 100 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं जिसे चयन समिति अंतिम रुप प्रदान करेगी. सम्मान कार्यक्रम वृंदावन हॉल, सिविल लाईन, रायपुर में 15 मार्च, रविवार दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक होगा. इस हेतु अतिथि चयन, मोमेण्टो, स्वागत आदि पर भी चर्चा हुई. बैठक में प्रमुख रुप से प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा, राष्ट्रीय महामंत्री गुणनिधि मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार सुरेश मिश्रा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा, महामंत्री अजयकिरण अवस्थी, संभागीय अध्यक्ष नितिन कुमार झा, प्रदीप पाण्डेय, संजय अवस्थी, राघवेन्द्र पाठक, नमिता शर्मा, सुमन मिश्रा, मिथलेश रिछारिया, बबिता मिश्रा, रंजना दिवान, वीणा मिश्रा, कल्पना मिश्रा आदि उपस्थित थे.
9957 455252You produced some decent points there. I looked on the net towards the problem and discovered a lot of people goes together with along with your internet site. 590141
966719 408387But wanna say that this really is invaluable , Thanks for taking your time to write this. 749422
489103 733018I like your writing style truly loving this internet web site . 916543
455004 817882I like this weblog so considerably, saved to fav. 28265