मुख्यमंत्री भूपेश से अघरिया समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद श्रीमती उषा पटेल के नेतृत्व में अखिल भारतीय अघरिया समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधि मंडल द्वारा महासमुंद जिले के बसना विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पैंता में 5 अप्रैल को समाज के केन्द्रीय महासभा के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती गेस मोती पटेल, उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम पटेल, कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल, महिला संयोजिका (अंचल) श्रीमती सावित्री पटेल, प्रवक्ता सेतराम पटेल और अमर सिंह पटेल , नरेश्वर पटेल सैलानी तथा सुशील पटेल आदि शामिल थे।
362865 387421I got what you intend, saved to bookmarks , extremely decent web internet site . 365507
589965 230163I saw two other comparable posts although yours was the most beneficial so a good deal 227005