EDUCATION; शिक्षकों के संयोजन में गड़बड़ी पर बिफरे सहायक शिक्षक, 28 जून को करेंगे आंदोलन
विरोध

महासमुंद, शिक्षा की व्यवस्था बिगाड़ने वाले अधिकारियों का युक्तियुक्तकरण नहीं किए जाने से नाराज छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र फेडरेशन 28 जून को आंदोलन करेगा। फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष बाबू लाल ध्रुव ने बताया कि संगठन ने विगत दिनों कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था के नाम पर अव्यवस्था फैलाने वाले अधिकारियों का युक्तियुक्तकरण करने की मांग की थी। आज तक मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। फेडरेशन ने आंदोलन की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दे दी है।
28 जून को विकासखंड महासमुंद के फेडरेशन के समस्त शिक्षक पदाधिकारी सामूहिक उपवास रखकर धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। बाबूलाल ध्रुव ने बताया कि अगर विभाग दोषी अधिकारी पर कार्यवाही नहीं करेगा तो 5 जुलाई को लोहिया चौक से सीएम निवास तक पदयात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि व्यवस्था के नाम पर अव्यवस्था फैलाने वाले अफसरों पर फेडरेशन ने मुखर होकर आवाज बुलंद की है।