केंद्र सरकार

STRIKE; फाफाडीह एक्सचेंज में ट्रेड यूनियनों का जंगी प्रदर्शन-बीएसएनएल कर्मचारी हड़ताल पर रहे  

बीएसएनएल

रायपुर, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन क्या वहां पर 23 सूत्रीय मांगों के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन प्रदर्शन मशाल रैली का आयोजन 9 जुलाई को पूरे देश में किया गया है‌। इसी परिप्रेक्ष्य में रायपुर राजधानी के फाफाडीह चौक स्थित टेलीफोन एक्सचेंज में प्रातः 10:30 बजे से बीएसएनएल कर्मचारी हड़ताल पर रहे तथा जंगी नारेबाजी, प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की कर्मचारी मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए अपने वेतनमान के लिए हड़ताल पर रहे।

कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि रायपुर ट्रेड यूनियन काउंसिल के आह्वाहन पर बीमा, बैंक,राज्य सरकार के कर्मचारी,रेल्वे, पेंशनर्स आदि के नेता एवं सदस्य इस प्रदर्शन में शामिल हुए। ट्रेड यूनियन के संयोजक एचपी साहू, सह संयोजक सुधाकर चीलमवार, बैंक यूनियन के अध्यक्ष शिरीश नलगुलवार,स्टेट प्रदेश शासकीय कर्मचारी संघ के पेंशनर्स यूनियन के संरक्षक विजय कुमार झा, कमलेश संगोड़े, एम एल गभेल, सतीष मेश्राम, साथी लुईस आदि ने अपने संबोधन में तीसरे वेतनमान की मांग सहित कर्मचारी,पेंशनर, मजदूर, श्रमिक इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाग लिए।

पेंशन बंद करने की साजिश, बेरोजगारी, संविधान से छेड़छाड़, श्रमिकों के लिए नया कानून बनाकर शोषण करने, 8 घंटा श्रम कानून के अंतर्गत कार्य करने, महिलाओं का उत्पीड़न, कर्मचारियों को प्रताड़ित करने, जैसे विभिन्न मांगों के लिए आज बीएसएनएल कर्मचारी जंगी प्रदर्शन कर हड़ताल पर रहे। 

Back to top button