विधानसभा
CABINET; साय मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा,डिप्टी सीएम शर्मा को गृह,जेल,पंचायत,केदार को वन,बृजमोहन को स्कूल शिक्षा ,पर्यटन
रायपुर, अंतत: साय सरकार में मुख्यमंत्री और मंत्रियों को आज विभागों का बंटवारा किया गया। इसमें डिप्टी सीएम अरुण साव को लोकनिर्माण, नगरीय प्रशासन और पीएचई, विजय शर्मा को गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी दी गई है।