राजनीति

MARRIAGE;छत्तीसगढ़ को समधी के रूप में मिलेंगे केंद्रीय मंत्री, बिलासपुर में कारोबारी के बेटे से तय हुई धर्मेंद्र प्रधान की बेटी की शादी

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ को समधी के रूप में केंद्रीय मंत्री मिलने जा रहा है. दरअसल ओडिशा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की बेटी की शादी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कारोबारी अमित शर्मा के बेटे से तय हुई है. धर्मेंद्र प्रधान छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव रह चुके हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ की भौगोलिक और राजनीतिक स्थिति से वाकिफ हैं.

धर्मेंद्र प्रधान की बेटी ने अमेरिका में पढ़ाई की है और वहीं किसी मल्टीनेशनल में जॉब करती हैं. वहीं मेरठ के रहने वाले अमित शर्मा का बेटा अमेरिका में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर अच्छी सैलरी में एक बड़े मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे हैं. अमित शर्मा के पिता बिलासपुर के तत्कालीन वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड कंपनी में अफसर थे. रिटायरमेंट के बाद शर्मा परिवार बिलासपुर में ही रहने लगा है. यहां उनका होटल और रियल इस्टेट का कारोबार भी है.

तीन दशक से छत्तीसगढ़ को नहीं मिला है केंद्रीय मंत्री

बता दें कि विद्याचरण शुक्ल के बाद पिछले 30 साल से छत्तीसगढ़ को कोई केंद्रीय मंत्री नहीं मिला है मगर अब रिश्तेदारी में एक केंद्रीय मंत्री मिलने वाला है. अटलबिहारी बाजपेयी सरकार में डॉ. रमन सिंह से लेकर दिलीप सिंह जूदेव और रमेश बैस राज्य मंत्री रहे. इसके बाद मनमोहन सिंह सरकार के आखिरी समय में चरणदास महंत को राज्य मंत्री बनाया गया था. नरेंद्र मोदी सरकार में विष्णुदेव साय राज्य मंत्री रहे और अब तोखन साहू राज्य मंत्री हैं.

Related Articles

Back to top button