राज्यशासन
COMMISSIONER;रायपुर संभाग के नए आयुक्त एमडी. कावरे ने संभाला कार्यभार, स्टाफ से भी मुलाकात की
रायपुर, रायपुर संभाग के नए कमिश्नर एमडी कावरे ने कल अपना कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान रायपुर कलेक्टर डा गौरव सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर नए आयुक्त श्री कावरे का स्वागत किया। संभाग के अन्य अफसरों ने भी नए आयुक्त श्री कावरे से भेंट कर उनका स्वागत किया।
नए आयुक्त ने स्टाफ से मुलाकात कर कामकाज की जानकारी ली। संभाग आयुक्त डा अलंग की सेवानिवृत्ति के बाद यह पद खाली था। श्री कावरे दुर्ग संभाग के आयुक्त रह चुके है।