CONFERENCE; राजधानी में होगा कोटवारों का प्रांतीय सम्मेलन,साय-रमन शरीक होंगे
रायपुर, कोटवार एसोसिएट ऑफ़ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम किशोर बाग एवं प्रांतीय संरक्षक कोटवार संघ एवं अखिल छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महामंत्री अनिल श्रीवास्तव एवं कोटवार संघ के प्रवक्ता गिरवर मानिकपुरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोटवारों का प्रांतीय सम्मेलन राजधानी रायपुर में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है यह सम्मेलन विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य अतिथि में राजधानी रायपुर में होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 16000 कोटवार विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय का सम्मान एवं अभिनंदन करेंगे।
इसके पूर्व प्रदेश के कोटवारों का सम्मेलन राजनंदगांव एवं रायपुर में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मुख्य अतिथि में हुआ था जिसमें डॉ रमन सिंह का 16000 कोटवारों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ था। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को प्रदेश के 16000 कोटवार घर-घर तिरंगा एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर में तिरंगा झंडा लगाएंगे एवं एक पेड़ लगाएंगे। कोटवारों का एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मिलकर कार्यक्रम की अध्यक्षता हेतु सहमति प्राप्त की। इसके पूर्व मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय से मिलकर सहमति ली जा चुकी है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मिले प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय सलाहकार एवं संरक्षक अनिल श्रीवास्तव कोटवार संघ के प्रांत अध्यक्ष प्रेम किशोर बाग प्रवक्ता गिरवर मानिकपुरी एवं त्रिलोकी मानिकपुरी शामिल थे।