जिला प्रशासन

REVENUE;राजस्व समस्याओं के समाधान के लिए हर ग्राम पंचायत में तीन चरणों में राजस्व पखवाड़ा

पंचायत

महासमुन्द, राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु “राजस्व पखवाड़ा“ आयोजित किया जाएगा। यह अभियान तीन चरणों में संपन्न होगा, अप्रैल माह में 07 से 21 अप्रैल तक,मई माह में 13 से 27 मई तक और जून माह में 16 से 30 जून तक आयोजित होगा। इस विशेष अभियान के दौरान भूमि संबंधी विवाद, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, ऋण पुस्तिका जारी करने, भू-अधिकार पत्र, जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र सहित अन्य राजस्व मामलों का समाधान किया जाएगा।
राजस्व पखवाड़ा के दौरान ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करने के लिए राजस्व अधिकारियों की टीमें गांवों का दौरा करेंगी। शासन की मंशा है कि नागरिकों को अपने राजस्व संबंधी कार्यों के लिए भटकना न पड़े और उन्हें अपने ही ग्राम पंचायत में त्वरित सेवाएं मिल सकें। इस अभियान से गांवों में राजस्व मामलों के निपटारे की प्रक्रिया को सुगम एवं पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी लंबित समस्याओं का निराकरण करवाएं।

जिले में किसानों की राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण में राजस्व अमले की अनदेखी-मनमानी एवं लालच को देखते हुए यह निर्देश दिए गए है। पिछले दिनों एक किसान ने आत्महत्या की थी।

पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम का गठन, टोल फ्री नम्बर 18002330008

ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए वर्ष 2025-26 में उपखण्ड एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। यह कंट्रोल रूम आगामी आदेश तक कार्यरत रहेगा। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम के प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा हस्त पंप तकनीशियन होंगे। पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु टोल फ्री नम्बर 18002330008 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड महासमुंद अंतर्गत महासमुंद, बागबाहरा एवं पिथौरा के लिए सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी किशोर कुमार साहू प्रभारी अधिकारी होंगे। इसी तरह विकासखण्ड महासमुंद के लिए उपअभियंता विकासखण्ड प्रभारी आलोक शुक्ला, बागबाहरा के लिए उप अभियंता श्रीमती कुलेश्वरी भारद्वाज, विकासखण्ड पिथौरा के लिए उप अभियंता विकासखण्ड प्रभारी पी.डी. अनंत होंगे। इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड सरायपाली अंतर्गत बसना और सरायपाली के लिए सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खिलेश्वर साहू प्रभारी अधिकारी होंगे। विकासखण्ड बसना के लिए उप अभियंता विकासखण्ड प्रभारी महेन्द्र ध्रुव एवं विकासखंड सरायपाली के लिए उपअभियंता विकासखण्ड प्रभारी टी.के. चन्द्राकर प्रभारी अधिकारी होंगे।

Related Articles

Back to top button