CRIME;एयरलाइंस अफसर के बेटे पर दुष्कर्म का केस, आरोप लगाने वाली युवती के कारण सात लोगों की हो चुकी है मौत
इंदौर, चंदन नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को 23 वर्षीय युवती की शिकायत पर एयरलाइंस अफसर इम्तियाजुद्दीन कुरैशी के बेटे अयानुद्दीन कुरैशी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया। युवती ब्यूटीशियन है। आरोपी छह साल से संपर्क में था। रिपोर्ट लिखवाने वाली युवती के कारण ढाई साल पूर्व स्वर्णबाग कालोनी में अग्निकांड हुआ था। इसमें सात लोगों की मौत हुई थी। पुलिस के मुताबिक, युवती की आरोपी अयानुद्दीन से मुंहबोले भाई के जरिये मुलाकात हुई थी। दोनों ने मोबाइल नंबर साझा किए और एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। युवती उसके साथ दूसरे शहरों में भी जाने लगी। अप्रैल 2018 में अयानुद्दीन ग्रीन पार्क कालोनी स्थित घर ले गया और शादी करने का बोलकर शारीरिक संबंध बनाए। पांच साल तक आरोपी शोषण करता रहा। शादी के बारे में पूछा तो कहा मां राजी नहीं है। युवती ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई।
फोटो और वीडियो वायरल करने की दी धमकी
आरोप है कि अयानुद्दीन 23 नवंबर को घर आया और मारपीट की और शारीरिक संबंध बनाए। उसने धमकी दी कि रिपोर्ट करने गई तो फोटो व वीडियो वायरल कर बदनाम कर देगा। पीड़िता तीन साल पूर्व विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णबाग में रहती थी। उसकी संजय दीक्षित उर्फ शुभम से दोस्ती थी। अयानुद्दीन के संपर्क में आने के कारण संजय से विवाद होने लगा। गुस्से में उसने युवती की स्कूटी में आग लगा दी। आग पूरी इमारत में फैल गई और उसमें रहने वाले सात लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।