CRIME; एयरपोर्ट पर मनमाना किराया वसूलने और मीडिया कर्मी से विवाद करने वाला कैब चालक गिरफ्तार
रायपुर, माना एयरपोर्ट पर मंगलवार की रात यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने और विवाद कर मारपीट करने के आरोप में माना थाना पुलिस ने बुधवार को ओला कंपनी के चालक शिवशंकर राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। माना थाना पुलिस के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोटा,सरस्वतीनगर निवासी शिवशंकर राजपूत (32) ने एसएफ 23 कंचन विहार कांपलेक्स डुमरतालाब, मोहबा बाजार निवासी नजीर खान(43) के साथ विवाद कर मारपीट की थी।
दरअसल मंगलवार की रात 10.30 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल में मौसम की खराबी के चलते दो यात्री विमान निरस्त होने की जानकारी मिलने पर नजीर खान अपने मीडिया सहयोगियों के साथ एयरपोर्ट परिसर में कवरेज के लिए गए थे। वहां पर एक बुजुर्ग महिला यात्री ने शिकायत की कि विमानतल में ओला कैब टैक्सी चालक मनमाने ढंग से किराया भाड़ा वसूल कर रहे हैं।
इस संबंध में टैक्सी संगठन के सदस्य शिवशंकर राजपूत से पूछने पर वह मीडियाकर्मियों के उपर भड़ककर वाद-विवाद करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर माना पुलिस थाने की पैट्रोलिंग टीम ने पहुंचकर चालक शिवशंकर राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष केस डायरी पेश की, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।