CRIME; पूर्व मंत्री रुद्र गुरु के बंगले के कंप्यूटर रूम में लगी आग, सारे दस्तावेज जलकर खाक
रायपुर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रुद्र गुरु के रायपुर के गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंगले में आग लग गई। खबरों के अनुसार पूर्व मंत्री के बंगले के कंप्यूटर रूम में आग लगी है। बताया जा रहा है कि आग लगने से आलमारी में रखे सारे दस्तावेज जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं साथ में गंज थाना की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
अभी आग लगने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री का बंगला आज खाली किया जा रहा था। इसी दौरान बंगले के कंप्यूटर रूम में आग लगने की घटना हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि जब बंगले के कंप्यूटर रूम में आग लगी तो इस दौरान पूर्व मंत्री रुद्र गुरु भी वहां मौजूद थे। बता दें भाजपा ने अमृत जल मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।