CRIME; भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को मारने की साजिश का खुलासा, 2 लाख रुपए की सुपारी का मामला
दुर्ग, भिलाई नगर से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव को जान से मारने की साजिश रचे जाने और कथित तौर पर दो लाख रुपये की सुपारी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।जिसमें कहा गया कि विधायक देवेंद्र यादव को जान से मारने पर दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
इसमें अंकित नाम के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर मैसेज पोस्ट कर किसी शुभम नाम के युवक पर हत्या की सुपारी देने की जानकारी दी है। ये मामला सामने आने के बाद विधायक देवेंद्र यादव के मीडिया प्रतिनिधि देवेश पाणिग्राही ने दुर्ग एसएसपी से इसकी शिकायत कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में बताया गया है कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को इंस्टाग्राम में अंकित नामक युवक ने मैसेज कर बताया कि शुभम नामक युवक उनके हत्या की साजिश रच रहा है। शुभम ने उसे दो लाख रुपये की सुपारी देकर विधायक देवेंद्र यादव को मारने के लिए बोला था।
अंकित ने इंस्टाग्राम पर इस संबंध में एक वायस मैसेज भेजा है और उसमें पूरी जानकारी दी है। वायस मैसेज में अंकित ने बताया कि वह पावर हाउस स्टेशन पर शुभम से मिला था। शुभम ने उसे 500 रुपये दिए और वहां की पुलिस को भी दारू की बोतल दी। शुभम ने अंकित से कहा दो लाख रुपये ले ले और विधायक देवेंद्र यादव की फोटो दिखाते हुए उनकी हत्या करने की बात कही। शिकायतकर्ता देवेश पाणिग्राही ने मैसेज के स्क्रीनशाट और वायस मैसेज की रिकार्डिंग के साथ दुर्ग एसएसपी से शिकायत की है।