कानून व्यवस्था

NAXALITE; मुठभेड़ में दो नक्सलियों को किया ढेर, मौके से शव और हथियार बरामद

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर बड़ी सफलता हासिल की है. बासागुड़ा थाना और गंगालूर थाना की सीमा पर दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है. बीजापुर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने इसकी पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. इलाके में अभी रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. जवानों ने मौके से मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार 303 रायफल को बरामद किया है.

ड्रैग फोर्स (DRG) के जवानों ने इलाके की पूरी घेराबंदी कर दी है, ताकि नक्सली किसी भी तरह भाग न सकें। सुरक्षा बलों ने इलाके में आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मुठभेड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई और इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों को दिखाती है।

Related Articles

Back to top button