राजनीति

PROTEST; बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का सांकरा बिजली ऑफिस घेराव, देवेंद्र बहादुर भी शामिल हुए

कांग्रेस

महासमुंद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांकरा के आह्वान पर बिजली कटौती, बढ़ते बिजली दरों और उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर आज “बिजली न्याय आंदोलन” के तहत सांकरा बिजली ऑफिस का घेराव किया गया। इस आंदोलन की अगुवाई पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र बहादुर सिंह ने की। प्रदर्शन के बाद सहायक यंत्री एव तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। देवेंद्र बहादुर सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि “जनता को अंधेरे में रखना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस हर घर की रोशनी और हक़ की लड़ाई लड़ने को तैयार है। यह केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं, जन अधिकार का प्रश्न है।

सभा को संबोधित करते हुए रवि कश्यप ने 24 बिंदुओं पर आधारित बिजली बिल की विसंगतियों, लो-वोल्टेज, ट्रांसफार्मर की कमी, और ग्रामीण इलाकों की अनदेखी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान ने कहा,कि
“यह आंदोलन केवल भगत देवरी -सांकरा का नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ के गांवों की आवाज़ है। कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है। हम सड़क से सदन तक जनहित की लड़ाई को जारी रखेंगे।”

इस आंदोलन में बसना विधानसभा क्षेत्र से भी कई वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे, जिन्होंने एकजुटता दिखाते हुए स्थानीय कांग्रेस कमेटी को समर्थन दिया और आंदोलन को मजबूती प्रदान की।

आंदोलन में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि कश्यप, जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान, डॉ. हेमंत कौशिक, युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हितेश विशाल,चंद्रमणि सिदार (सरपंच, ढाबाखार) महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णिमा चौहान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना के अध्यक्ष विजय साहू, हेमसागर पटेल, टिकेश्वर पटेल, दिलबाग सिंह छाबड़ा, सतपत सिदार, पुष्पराज नेताम, विनोद प्र्धान, सुनील प्रधान, वीरेंद्र प्रधान, उमाकांत प्रधान, अंकित छाबड़ा, प्रवीण प्रधान, सुनील भोई, प्रशांत पंडा, भूषण तांडी, मेम बाई नेताम कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button