जिला प्रशासन

PROTEST; शराब दुकान खोलने के खिलाफ खौली में 10 वें ‌दिन बरसते पानी में धरना जारी

विरोध

रायपुर, राजधानी रायपुर से लगे आरंग विधानसभी इलाके के ग्राम खौली के ग्रामीणों के विरोध के चलते जगह उपलब्ध न कराने की वजह से फिलहाल यहां शराब दूकान खोलने की प्रशासन की मंशा ‌सफल नहीं हो पाया है पर सशंकित ग्रामीण ‌शराब दूकान खोलने  प्रशासन ‌के किसी संभावित कदम के इन्तजार में बतौर ऐहतियात लगातार 10 वें दिन भी अपना धरना जारी रखा । आज शुक्रवार को भी हो रहे बरसात के बीच ग्राम की महिलाओं ने मोर्चा सम्हाले रखा ।
ज्ञातव्य हो कि खौली में प्रस्तावित शराब दूकान के लिये जगह उपलब्ध कराने किसी भी ग्रामीण द्वारा निविदा ‌भरने की अंतिम तिथि 2 जुलाई को भी निविदा नहीं डालने से फिलहाल यहां दूकान खोलने के प्रशासन के इरादे पर पानी फिर गया है लेकिन ग्रामीणों को आशंका है कि प्रशासन यहां शराब दूकान खोलने और कोई कदम उठा सकता है । वैसे क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह ने ग्रामीणों को यहां किसी भी स्थिति में शराब दूकान न खुलने देने का वादा किया है फिर भी सशंकित ग्रामीण बतौर ऐहतियात धरना जारी रखने के पक्ष में हो धरना जारी रखे हुये हैं जो शुक्रवार को भी जारी रहा ।

आसन्न 7 जुलाई को होने वाले ग्रामीण सभा की बैठक में विचार-विमर्श विमर्श के बाद परिस्थितियों के मद्देनजर सामयिक  निर्णय लेने की जानकारी मिली है । इधर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने आरंग के अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा को ज्ञापन सौंप प्रस्तावित शराब दूकान के लिये ग्रामीणों द्वारा जगह न उपलब्ध कराने की जानकारी देते हुये शराब दूकान खोलने संबंधी आदेश को निरस्त ‌करने का आग्रह किया है । ज्ञातव्य हो कि  क्षेत्रीय विधायक श्री गुरु ने बीते दिनों ‌मिलने आये प्रतिनिधि मंडल में शामिल पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत द्वारा शराब दूकान खोलने पारित कथित प्रस्ताव को ‌निरस्त करने का प्रस्ताव पारित कर अनुविभागीय अधिकारी ‌को देने को कहा था । 

Related Articles

Back to top button