बैंकों में अब चार घंटे का ही लेन-देन
कोरोना से बचाव के लिये पहल रायपुर, कोरोना वायरस के प्रभाव दृष्टिगत सभी सरकारी,अर्द्ध सरकारी, सहकारी व निजी बैंकों में दैनिक लेन-देन का कामकाज चार घंटे तय कर दिया गया है। जो कहीं सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 बजे और कहीं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई है। यह सामान्य दिनों के लिए है, जबकि शनिवार को सुुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे (दूसरे व चौथे शनिवार को छोड़कर)तक ही काम होंगे।
बैंकों से जुड़ी सभी संस्थागत संस्थानों, ग्राहकों को इसकी सूचना अग्रेषित कर दी गई है। यह अगले आदेश तक प्रभावशील रहेगा। विशेष कर्तव्य अधिकारी ए केे श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सहकारी बैंक के अधीनस्त्थ्थ बैैको भी यह आदेश लागू होगा। प्रदेश के जिला सहकारी बैैंकोंं मेंं करीब 15 लाख खाताधारक किसान है।
685730 770683You created some decent points there. I looked on the internet for that problem and located most individuals will go together with with the site. 498313