छत्तीसगढ़ में दूरसंचार एवं अन्य सेवा प्रदाताओं से समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
रायपुर, कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण के लिए टेलीकॉम सेवाओं की निरंतरता की प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में दूरसंचार एवं अन्य सेवा प्रदाताओं से समन्वय के लिए वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के विशेष सचिव व्ही.के. छबलानी को राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में केन्द्रीय दूरसंचार विभाग के निर्देशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने आज मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिया है। श्री छबलानी का मोबाइल नम्बर 94252-01154 तथा ई-मेल आईडी chhablani.vk..cg@gmail.com है।
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
रायपुर, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में आगामी 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान राज्य में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता, परिवहन, भण्डारण एवं इनके सुचारू वितरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यालय जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन देवेन्द्र नगर रायपुर में खाद्य और परिवहन विभाग का संयुक्त रूप से कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0771-2882113 है। यह कंट्रोल रूम 25 मार्च से शुरू हो गया है, जो आगामी आदेश पर्यन्त क्रियाशील रहेगा। कंट्रोल रूम से संचालन के लिए तीन अलग-अलग पालियों में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।