नेट और लैपटॉप के लिए भत्ता मिलेगा
पटवारियो को मंत्री का आश्वासन
रायपुर , राजस्व मंत्री जय सिह अग्रवाल ने पटवारियो को नेट एवम लेपटाप भत्ता देनेे का आश्ववासन दिया है साथ ही वरिष्ठ पटवारियोंं को पदोन्नति देने की बात कही हैै उन्होने पटवारी संघ केेसम्ममेलन मेंं भी शिरकत करने की सहमति दी है।
आज राजस्व पटवारी संघ के प्रंताध्यक्ष अश्वनी वर्मा के नेतृत्व में पटवारियोंं ने राजस्व मंत्री से मुलाकात कर पटवारियों की समस्याओं को रखा । मुख्य मांगो में से लैपटॉप की मांग पर मंत्री ने इस बजट सत्र में नेट भत्ता और लैपटॉप के लिए भत्ता देने की बात कही। साथ ही मुख्यालय निवास की अनिवार्यतः और वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की पुरानी फ़ाइल पर चर्चा कर शीघ्र पूरा कराने कहा गया।
मंत्री जयसिह अग्रवाल ने अन्य मांंगो पर परीक्षण करनेे का आश्वासन दिया साथ ही मार्च महीने में राजस्व मंत्री और मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में सम्मेलन के लिए समय मांगा गया जिस पर बजट सत्र में समय देने का आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही राजनांदगांव और अन्य जिलों में पटवारियों द्वारा स्थानीय समस्याओं को अवगत कराया गया । मुलाकात में प्रंताध्यक्ष अश्वनी वर्मा , शुशील धार्मिक, संतोष त्रिपाठी , राजेश बंजारी , भारवी मिश्रा , कमलेश तिवारी , सुदर्शन पनका उपस्थित रहे।
ReplyForward |