अब केंद्रीय विद्यालय के माध्यमिक स्कूलों की परीक्षाएं रद्द
आंतरिक परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार किये जायेंगे वार्षिक परिणाम
रायपुर, कोरोना वायरस के चलते अब प्रदेश के सभी केंद्रीय स्कूलों के माध्यमिक स्कूलों की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। अब छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों की वार्षिक परीक्षा नहीं होगी। कोरोना की वजह से बच्चों की परीक्षाओं को आधे बीच में ही रद्द कर दिया गया था और स्कूलों को बंद कर दिया गया था।
स्कूल के साथ-साथ बच्चे भी परीक्षा की नई तारीख का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब परीक्षाओं को पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया है। ये परीक्षाएं 16 से 19 मार्च तक आयोजित की जानी थी। अब कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों के स्कूलों में लिए गए आंतरिक परीक्षा के अंकों के आधार पर वार्षिक परिणाम तैयार किये जाएंंगे।
केंद्रीय स्कूल में प्राथमिक परीक्षाओं के परिणाम 25 मार्च और माध्यमिक परीक्षाओं के परिणाम 27 मार्च को जारी किये जाएगे। स्कूल की तरफ से बताया गया है कि न तो रिजल्ट लेने छात्रों को स्कूल आना होगा और न ही अभिभावक को स्कूल आने की जरुरत है। घर पर बच्चों के रिजल्ट भेजे जाएंगे।
214757 691218Completely pent topic matter, regards for entropy. 762041
183115 274009This internet internet site is my inspiration , truly exceptional layout and perfect topic matter. 77250