ELECTION;छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान आज, 70 सीटों पर 958 प्रत्याशी मैदान में
0 एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता निभाएंगे भूमिका, नौ मतदान केंद्रों में दोपहर तीन बजे तक होगा मतदान, तीन दिसंबर को होगी मतगणना
रायपुर, छत्तीसगढ़ में पांचवें विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में प्रदेश की शेष 70 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। इसमें एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे। कुल 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 4,250 शहरी, 14,556 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इनके अतिरिक्त 27 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। 9,424 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार की 100 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं। स्थानीय पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के कुल एक लाख से अधिक जवान मोर्चे पर तैनात रहेंगे। मतदान से पहले सुबह साढ़े पांच बजे सभी मतदान केंद्रों पर माकपोल होगा। तीन दिसंबर को मतगणना होगी।
958 प्रत्याशी मैदान में
चुनाव में 958 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग का प्रत्याशी है। भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी आप के 45, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जकांछ के 60, बहुजन समाज पार्टी बसपा के 44, गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के 311 और 358 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
यह है मतदान का समय
बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों का मरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा 61 अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।
छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव
कुल विधानसभा क्षेत्र-70
कुल प्रत्याशी-958
कुल मतदान केंद्र-18,833
संगवारी मतदान केंद्र (महिलाओं द्वारा संचालित)- 700
कुल मतदाता- एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479
महिला मतदाता-81 लाख 72 हजार 171
पुरुष मतदाता-81 लाख 41 हजार 624
तृतीय लिंग मतदाता-684
मतदान का समय- सुबह आठ से शाम पांच बजे तक (69 सीटों पर), सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक (बिंद्रानवागढ़ के नौ मतदान केंद्रों पर)