ELECTIONS; महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगी छत्तीसगढ़
रायपुर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनावी मोड पर आ चुकी है। इसी क्रम में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा भी तेज हो गया है। वहीं आज महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अलका लांबा पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगी। वे 28 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक वह महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव और न्याय यात्रा के संबंध में बैठक करेगी। साथ ही राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगी।
भूपेश बघेल बंगाल और बिहार के दौरे पर
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बंगाल और बिहार के दौरे के लिए रवाना होंगे. दिल्ली से आज सुबह 10 बजे सिलीगुड़ी बंगाल के लिए रवाना होंगे. बंगाल में गठबंधन के नेता और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. बंगाल के बाद भूपेश बघेल बिहार जाएंगे. बिहार के पूर्णिया में रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद बिहार में गठबंधन के नेताओं से मुलाकात होगी.