कानून व्यवस्था

MURDER;घर में खून से सना मिला बच्चे का शव, फांसी के फंदे पर लटका था पिता

आत्महत्या

धमतरी, जिले में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अर्जुनी थाना क्षेत्र के बोडरा गांव में रविवार रात एक घर में छह साल के मासूम बच्चे का शव खून से लथपथ मिला, जबकि उसके पिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक पिता की पहचान गोपेश्वर साहू के रूप में हुई है, जबकि बच्चे का नाम हेयांश साहू बताया जा रहा है। ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पर अर्जुनी थाना पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची।

शव के पास मिला फावड़ा
पुलिस को घर में गोपेश्वर साहू का शव छत से फंदे पर लटका हुआ मिला। वहीं, नीचे जमीन पर हेयांश का शव खून से सना हुआ था। शव के पास ही एक फावड़ा भी पड़ा हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या इसी से की गई हो सकती है। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस की प्रारंभिक आशंका
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि गोपेश्वर साहू ने पहले अपने छह साल के बेटे हेयांश की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में कोई अन्य मौजूद नहीं था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस वारदात के पीछे की वजह क्या थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों में दहशत
इस भयावह घटना के बाद गांव में मातम और डर का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि गोपेश्वर साहू और उसके परिवार के बारे में कोई ऐसी जानकारी नहीं थी, जिससे इस तरह की घटना की आशंका हो। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही घटना की असल वजह सामने आ सकेगी। फिलहाल, अर्जुनी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मामले की गहन जांच में जुटी है। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि जिले भर में चर्चा का विषय बन गई है।

Related Articles

Back to top button