कला-साहित्य

सर्व ब्राह्मण युवक-युवती एवं परित्यक्ता परिचय सम्मेलन 16 नवंबर 2025 को रायपुर में,शुल्क 351 रु. मात्र

रायपुर, अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अविवाहित युवक-युवती, कात्यायनी एवं परित्यक्ता परिचय सम्मेलन का आयोजन 16 नवंबर 2025 रविवार को प्रातः 9 बजे से विप्र भवन, समता कॉलोनी, रायपुर (छत्तीसगढ़) में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी प्रकार के ब्राह्मण समाज (सरयूपारीय, कान्यकुब्ज, मैथिल, झीझोतीया, गुजराती, बंगाली, मराठी, तेलुगु, राजस्थानी, गौड़, पंजाबी ,उत्कल समाज आदि) के युवक-युवतियों हेतु एक मंच प्रदान किया जाना है। पसंद आने पर कुंडली मिलान एवं पारिवारिक बातचीत का अवसर भी दिया जाएगा।

संगठन द्वारा पूर्व में किए गए परिचय सम्मेलन के माध्यम से कई रिश्ते तय हो चुके है इसी बात को ध्यान में रखते हुए समाज हित में इस वर्ष भी यह आयोजन किया जा रहा है। अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति ने बताया है कि सहयोग शुल्क
₹351 मात्र है। इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकता है। भुगतान रसीद व फॉर्म जमा करने के साथ अधिक जानकारी हेतु एस्ट्रो योगेश तिवारी –प्रदेश अध्यक्ष रायपुर मो. 9827110021 संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button