अच्छे अधिकारी बनने के लिए अच्छा इंसान बनना जरूरी- तपेश झा
वन विद्यालय जगदलपुर में दीक्षांत समारोह एवं वनपाल कौशल उन्नयन प्रशिक्षण संपन्न अनिल सोढ़ी ने हासिल किया विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता का खिताब
जगदलपुर, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास एवं योजना छत्तीसगढ़ शासन तपेश झा ने कहा कि एक अच्छे अधिकारी बनने के लिए व्यक्ति को एक अच्छा इंसान भी बनना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे इंसान बनने के लिए व्यक्ति को मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण होना जरूरी होता है तथा एक संवेदनशील व्यक्ति ही अच्छा अधिकारी बन सकता है।
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक तपेश झा आज 5 मार्च को वन विद्यालय जगदलपुर में आयोजित वन रक्षक प्रशिक्षण के 77वां सत्र के दीक्षांत समारोह एवं वनपालों के 46वां सत्र के कौशल उन्नयन प्रशिक्षण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त मोहम्मद शाहिद ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव अभय श्रीवास्तव तथा वन विद्यालय जगदलपुर के संचालक श्री स्वरूप उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा नव प्रशिक्षित वन रक्षकों एवं वनपालों का सम्मान भी किया गया। प्रशिक्षण के दौरान आयोजित खेल-कूद एवं विभिन्न गतिविधियों में प्रथम स्थान हासिल करते हुए वन रक्षक अनिल सोढ़ी ने विजेता का खिताब हासिल किया।
मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद ने कहा कि सिखने की कोई उम्र नहीं होती व्यक्ति को निरंतर जिज्ञासु होकर शिक्षा अर्जन करते रहना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव श्री अभय श्रीवास्त ने सभी नव वन रक्षकों एवं वनपालों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संचालक वन विद्यालय ने नये वन रक्षकों एवं वनपालों के प्रशिक्षण तथा वन विद्यालय के गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में वन विद्यालय में प्रशिक्षण अवधि के दौरान आयोजित क्रिड़ा एवं अन्य गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले वन रक्षकों एवं वनपालों का सम्मान भी किया गया।
448314 604707It is difficult to get knowledgeable folks with this topic, but the truth is could be seen as do you know what youre referring to! Thanks 397271
525892 990419Sweet web web site , super layout, real clean and utilize pleasant. 416975
71400 34634An fascinating discussion is worth comment. I believe which you ought to write regarding this subject, it may possibly not be a taboo topic but generally persons are too few to chat on such topics. To yet another location. Cheers 192925