कोरोना; वन्यप्राणियों के साथ वनग्रामों की निगरानी की हिदायत
प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने 7876 वन समिति वाले गांवों की निगरानी के दिए निर्देश
रायपुर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदेश की 7876 वन समितियों वाले गावों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय मैं रहें और बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के मुख्यालय ना छोड़ें। उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतने कहा है। उन्होंने वनों को वन अपराध से सुरक्षा और वन्य- प्राणियों द्वारा जनहानि की सतत निगरानी के लिए अपील की है ।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने कहा है कि वनोपज जाँच नाका , डिपो एवं रोपणियों में पौधों की सुरक्षा के लिए पाली बांधकर न्यूनतम श्रमिक रखें जाए। कार्यरत लोगों को मास्क और सेनिटाईजर उपलब्ध कराया जाए। काम करते समय इस बात का विशेष ध्यान रख जाए कि लोग दूरियां बनकर रखे।
513074 391366Youve made various good points there. I did specific search terms around the matter and found mainly individuals will believe your website 113432
31930 267385Hi, have you ever before asked yourself to write about Nintendo or PSP? 624440