मनोरंजन

BOLLY WOOD; धर्मेंद्र के डिस्चार्ज के बाद परिवार ने जारी किया बयान, दिया हेल्थ अपडेट और कहा- उनका सम्मान करें, कयास न लगाएं

मुम्बई, बॉलीवुड के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र को 12 नवंबर की सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद से फैंस ने बड़ी राहत की सांस ली है। बॉबी देओल सुबह 7 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे और पापा धर्मेंद्र को एम्बुलेंस, में घर वापस ले आए। अब परिवार ने बयान जारी कर 89 वर्षीय धर्मेंद्र की हेल्थ के बारे में बताया है और सभी से प्राइवेसी की अपील की है। साथ ही बताया कि अब धर्मेंद्र का इलाज घर पर ही चलेगा।

इससे पहले ब्रिच कैंडी अस्पताल के डाक्टर प्रतीत समदानी ने ‘पीटीआई’ को बताया था कि एक्टर पिछले कुछ हफ्तों से कभी अस्पताल में भर्ती हो रहे थे और कभी डिस्चार्ज। उनके परिवार ने अब फैसला किया है कि एक्टर का इलाज घर पर किया जाएगा। इसलिए 12 नवंबर की सुबह 7.30 बजे धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बॉबी देओल पापा को लेकर घर पहुंचे, और परिवार ने फिर बयान जारी किया है।

धर्मेंद्र के परिवार ने दिया हेल्थ अपडेट- वो रिकवर हो रहे, घर पर इलाज चलेगा

बयान में कहा गया है, धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उनका घर पर ही इलाज चलेगा। घर ही उनकी रिकवरी होगी। हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वो आगे कोई भी अटकलें या कयास न लगाए। इस दौरान धर्मेंद्र जी और परिवार की निजता का सम्मान करें। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। प्लीज उनका सम्मान करें क्योंकि वह आपसे प्यार करते हैं।’

10 नवंबर को अस्पताल में हुए थे भर्ती, सांस लेने में थी तकलीफ

मालूम हो कि धर्मेंद्र को 10 नवंबर को ब्रीव्ह कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अस्पताल में धर्मेंद्र लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थे और जरूरी टेस्ट किए गए। इसके बाद तबीयत बिगड़ने की खबर आई, जिसके बाद धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर शिफ्ट करने की बात कही गई। हालांकि, पत्नी हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल की टीम ने हेल्थ अपडेट दिया था कि धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार हो रहा है। उन पर इलाज का असर हो रहा है।

Related Articles

Back to top button