MAHTARI; महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए खुशखबरी, 15 अगस्त से भरे जाएंगे फॉर्म

रायपुर, महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अब इन महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. दरअसल, छत्तीसगढ़ की वंचित महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए फिर से आवेदन करने का मौका मिलेगा. महिलाएं 15 अगस्त 2025 से आवेदन कर सकती है. हालांकि आवेदन भरने की शुरुआत बस्तर जिले से होगी. ऐसे में सबसे पहले इसका लाभ बस्तर संभाग में नियद नेल्ला नार योजना से जुड़े गांव की वंचित महिलाओं को होगा.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विभागीय समीक्षा बैठक में वंचित महिलाओं को फिर से आवेदन करने के लिए निर्देश दिए थे.आवेदन की प्रक्रिया 15 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी. वहीं आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त 2025 है. बता दें कि 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर जिला स्तर पर आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद 16 से 25 सितंबर तक आवेदन वेबपोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे.
महतारी वंदन योजना की शुरुआत
महतारी वंदन योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा मार्च 2024 में की गई थी. वर्तमान में राज्य में 69.19 लाख से अधिक महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यानी एक साल में कुल 12 हजार रुपये दिए जाते हैं.
महतारी वंदन योजना के लिए कौन है पात्र
विवाहित महिलाएं जो छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी हैं.
महिलाओं की आयु कम-से-कम 21 वर्ष होनी चाहिए
विधवाएं, तलाकशुदा महिलाएं और परित्यक्त महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र हैं. कैसे जुड़वाएं महतारी वंदन योजना में अपना नाम?
अगर आपका नाम अबतक महतारी वंदन योजना में नहीं जुड़ा है तो इसके लिए आपको नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या ग्राम पंचायत कार्यालय में जाना होगा. वहां आवेदन फॉर्म लेकर सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. साथ ही मांगे गए दस्तावेजों की फोटो कॉपी जमा करना होगा.
महतारी वंदन योजना के लिए दस्तावेज
आधार कार्ड, राशन कार्ड फॉर्म, बैंक पासबुक, फोटो आदि दस्तावेज जरूरी है.