कानून व्यवस्था

EOW; 2.24 करोड़ में खुद का बंगला, बेटे के लिए बनवाया आलीशान घर, शराब घोटाले में पूर्व मंत्री को मिले 64 करोड़ रुपये, दादी के खुले बड़े राज

पूर्व मंत्री

रायपुर, छत्तीसगढ में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शराब घोटाला में एक और चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में जेल में बंद कांग्रेस विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा उर्फ दादी को आरोपी बनाया गया है। 2100 करोड़ रुपये का शराब घोटाला उस समय उजागर हुआ था जिस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और भूपेश बघेल इस सरकार के मुखिया थे।

1200 पन्नों की चार्जशीट

ईओडब्ल्यू के अनुसार, करीब 1200 पन्नों की चार्जशीट विशेष अदालत में सोमवार को दायर की गई है। जिसमें 2019 से 2023 के बीच आबकारी मंत्री रहे लखमा को आरोपी बनाया गया है। शराब घोटाले में अभी तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में कवासी लखमा के खिलाफ यह पहला आरोप पत्र है। आरोप पत्र का हवाला देते हुए ईओडब्ल्यू के बयान में कहा गया है कि अब तक की जांच में पता चला है कि आबकारी घोटाले में कवासी लखमा को 64 करोड़ रुपए का हिस्सा मिला है, जिसमें से 18 करोड़ रुपए के अवैध धन के निवेश, व्यय से संबंधित दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।

दादी ने एक समानांतर व्यवस्था स्थापित किया

बयान में कहा गया है कि कवासी लखमा के खिलाफ जांच के दौरान साक्ष्यों और वित्तीय विश्लेषण से यह सिद्ध हुआ है कि वह एक संवैधानिक पद पर थे लेकिन उन्होंने अपने कर्तव्यों की घोर उपेक्षा की, मंत्री पद की शक्तियों का उपयोग कर नीतिगत निर्णयों में हस्तक्षेप, अधिकारियों की पदस्थापना में प्रभाव, टेंडर प्रक्रियाओं और नकद लेन-देन की एक समानांतर व्यवस्था स्थापित कर पूरे मामले में भ्रष्टाचार का संचालित किया।

सरकारी खजाने को भारी नुकसान

ईडी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के कारण राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबों में 2100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध आय भरी गई।

कांग्रेस भवन के साथ अपना बंगला भी बनाया

ईडी ने कहा था कि कवासी लखमा को शराब घोटाले से हर महीने दो करोड़ रुपये मिल रहे थे और इस तरह उसने 36 महीनों में 72 करोड़ रुपये प्राप्त किए। इसमें आरोप लगाया गया है कि 68 लाख रुपये उन्होंने सुकमा में कांग्रेस भवन के निर्माण में लगाए। 1.40 करोड़ रुपये में अपने बेटे हरीश लखमा के लिए घर बनवाया। 2.24 करोड़ रुपये का उपयोग रायपुर में कवासी लखमा ने खुद के घर के निर्माण में खर्च किया।

6.15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

इसके अलावा बताया गया है कि कवासी लखमा ने अपनी बेटियों और खास रिश्तेदारों के नाम से करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी है। कवासी लखमा ने इस पूरे पैसे को अवैध तरीके से निवेश किया है। बता दें कि ईडी ने कवासी लखमा के यहां छापा मारा था और कई दस्तावेज मिले थे। जिसके बाद से लखमा जेल में हैं। हाल ही में उनकी 6.15 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया था।

Related Articles

Back to top button