कोरोना; अस्पतालों में मरीजों के लिये पांच-पांच अतिरिक्त वाहन रखें
सभी जिला चिकित्सालयों एवं सामुदायिक केन्द्रों को निर्देश
रायपुर,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति की मद्देनजर राज्य के सभी जिला चिकित्सालयों एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों के परिवहन के लिए पांच-पांच अतिरिक्त वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है, ताकि मरीजों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा मिलती रहे।
सभी जिला कलेक्टरों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जारी अपने निर्देश में सचिव श्रीमती सिंह ने कहा है कि लॉकडाउन की वजह से बस, ऑटो रिक्शा, टैक्सी को बंद रखा गया है। ऐसी स्थिति में गंभीर रूप से पीड़ित एवं दुर्घटनाग्रस्त लोगों को जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केन्द्र आने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैै। उन्होंने कहा है कि चंूकि 102 एवं 108 वाहन भी सीमित संख्या में अस्पतालों में है। इनके माध्यम से मरीजों को वर्तमान स्थिति में परिवहन की पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस स्थिति को देखते हुए प्रत्येक जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के परिवहन हेतु पांच-पांच वाहन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें, ताकि इसके माध्यम से मरीजों को निःशुल्क अस्पताल लाने एवं घर छोड़ने का काम किया जा सके।
303886 369479Hmm is anyone else experiencing troubles with the images on this weblog loading? Im trying to discover out if its a dilemma on my end or if its the blog. Any feed-back would be greatly appreciated. 956404
532065 526807Hey! Good stuff, do tell us when you finally post something like this! 208208