कोरोना; भीड कम करने दो स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बढ़ाई कीमत
रायपुर, कोरोना वायरस के संक्रमण को यात्रियों के मध्य रोकने के लिए रायपुर रेल मंडल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी है। टिकट अब 10 के स्थान पर 50 रुपए में 21 मार्च से 19 अप्रैल तक दिए जाएंगे। प्लेटफॉर्म टिकट में यह वृद्धि स्टेशनों पर होने वाली भीड़ को कम करने के उद्देश्य से की गई है ताकि स्टेशनों पर अनावश्यक रूप से भीड़ ना रहे। उल्लेखनीय है कि रेलवे की ओर से विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों में टिकट लेने के लिए टिकट काउंटरों पर निश्चित दूरी में यात्रियों लाइन में लगकर टिकट लेने की व्यवस्था की है। इससे यात्रियों के मध्य एक निश्चित दूरी बनी रहे एवं एक दूसरे में संक्रमण की संभावना ना हो। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अनावश्यक रूप से रेलवे स्टेशनों पर आना-जाना ना करें। आवश्यक होने पर ही यात्रा करें एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे।
501585 843088This design is steller! You most surely know how to keep a reader entertained. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own weblog (well, almostHaHa!) Amazing job. I actually loved what you had to say, and more than that, how you presented it. Too cool! 979278
517890 347974Im having a bit problem I cant subscribe your feed, Im utilizing google reader fyi. 950151