कोरोना; मशीन से सैनिटाइज हो रही रायपुर की सड़कें
रायपुर स्मार्ट सिटी की पहल , एक बार में 240 लीटर दवा का छिड़काव रायपुर, राजधानी रायपुर में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है।. रायपुर स्मार्ट सिटी ने इस काम के लिए एक सैनिटाइजर स्प्रेयर मशीन तैयार कर सड़क पर उतारा है. रायपुर की सड़कों को सैनिटाइज करने के लिए नगर निगम ने एल्कोहलिक स्प्रे के लिए नई मशीन तैयार की है।. रायपुर और दुर्ग के फैब्रिकेटर्स की मदद से एक ऐसा चलित वाहन तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से एक बार में 240 लीटर दवा का छिड़काव किया जा सकता है। नगर निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी एमडी सौरभ कुमार ने इस स्प्रेयर मशीन के कार्य प्रणाली की जानकारी ली और तत्काल इसे छिड़काव कार्य में लगाने के निर्देश दिए. उनके निर्देश पर जोन क्रमांक 2 के देवेंद्र नगर के सेक्टर इलाके के भीतरी क्षेत्रों में छिड़काव भी शुरू कर दिया गया है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जीएम तकनीकी एसके सुंदरानी ने इस संबंध में बताया कि इस तिपहिया वाहन की खासियत यह है कि शहर की चौड़ी सड़कों से लेकर 4 फीट की गलियों में भी इसका उपयोग किया जाएगा. इससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा सकता है. इस मशीन के टैंक से एल्कोहलिक सल्यूशन का छिड़काव इस वाहन नोजल के माध्यम से किया जाता है. साथ ही छिड़काव की मात्रा भी नोजल से ही कंट्रोल किया जाता है. इस मशीन के उपयोग से मैन पावर में भी कमी होगी. वहीं यह 10 व्यक्तियों के बराबर अकेले एक बार में दवा का छिड़काव कर सकती है.
312739 135536Excellent post man, maintain the nice work, just shared this with my friendz 578012
274054 343254Absolutely composed content material material , thankyou for data . 923114