कोरोना संक्रमित कर्नाटक के बुजुर्ग की मौत, देश में 18वीं मौत
मरीजों की संख्या देश में 700 से ऊपर नई दिल्ली, कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को देश में 18वीं मौत हो गई है। कर्नाटक के तुमकुरु के रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग ने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तुमकुरु के डिप्टी कमिश्नर डॉ राकेश कुमार ने बताया है कि मृतक ने ट्रेन से 5 मार्च को दिल्ली की यात्रा की थी और 11 मार्च को तुमकुरु लौटे थे। उस ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है ताकि उन्हें आइसोलेट किया जा सके। उन्होंने कहा कि रेलवे की सहायत से उनके साथ सफर करने वाले लोगों को खोजने की कोशिश की जा रही है।
शुक्रवार को कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में 700 से ऊपर पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल अब तक कोरोना के कुल 724 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 640 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 66 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 18 लोगों की अब तक कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।
कोरोना के संक्रमण को काबू किया जा सके इसके लिए पूरे देश में 21 दिन तक लॉकडाउन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है। कोरोना वायरस से दुनिया भर में संक्रमित लोगों की संख्या 5 लाख 33 हजार हो गई है। अब तक दुनिया में 24 हजार लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है। कई देशों में कोरोना बुरी तरह से कहर बरपा रहा है। फ्रांस, अमेरिका, ईरान में लगातार मौतें हो रही हैं। स्पेन में गुरुवार को 718 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई।
29973 40793Woh I like your articles , saved to fav! . 338515