स्वास्थ्य
निजी हॉस्पिटल व नर्सिंग होम अधिग्रहण का आदेश निरस्त
रायपुर, निजी हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम का अधिग्रहण किए जाने वाले संबंधित आदेश को निरस्त कर दिया गया है। आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवं प्राधिकृत अधिकारी नवा रायपुर के हस्ताक्षर से उक्त आदेश जारी हुआ है। कोरोना के चलते राज्य सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने की दृष्टि से गुरूवार को ही राज्य में संचालित हो रहे निजी अस्पतालों तथा नर्सिंग होम को अपने आधिपत्य में लेते हुए इसका संचालन भी सरकार द्वारा ही किये जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया था।