पश्चिम बंगाल में कोरोना पीड़ित की मृत्यु के बाद बिलासपुर में उनके रिश्तेदार निगरानी में
मृतक ने फ़रवरी में बिलासपुर की यात्रा की थी रायपुर, पश्चिम बंगाल में कोरोना पीड़ित की मृत्यु के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रह रहे उसके रिश्तेदारों को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में ले लिया है । मृतक ने फरवरी माह में बिलासपुर की यात्रा की थी। राज्य शासन को इस बात की जानकारी मिलते ही की मृतक ने फ़रवरी में बिलासपुर की यात्रा की थी उसके रिश्तेदारों की पहचान कर कोरोना वायरस के बचाव के प्रोटोकॉल के तहत उन्हें निगरानी में रख उनके सैम्पल आदि ले लिए है। पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना जिला के दमदम के 57 वर्षीय कोरोना पीड़ित की आज एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी ।
कोरोना की रोकथाम के लिए डाॅ. प्रभाकर सिंह विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी नियुक्त
रायपुर, सामान्य प्रशासन विभाग ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी के संचालक डाॅ. प्रभाकर सिंह को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। ये नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के निरंतर सम्पर्क मंे रहकर आवश्यक सहयोग व समन्वय स्थापित सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय महानदी, नवा रायपुर से आदेश जारी किया गया है।
765226 837296This can indicate that a watch has spent some or all of its life within the tropics and was not serviced as regularly as it ought to have been. 480145