स्वास्थ्य
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेश के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर लॉकडाउन की जानकारी ली..
रायपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कोरोना से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कान्फ्रेंस में शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कोरोना के बचाव और नियंत्रण की ताजा स्थिति और लॉक डाउन के दौरान आम जनता और जरूरतमंद लोगों को राहत देने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह इस अवसर पर उपस्थित थीं।
671768 519488 Spot on with this write-up, I truly think this internet site needs considerably a lot more consideration. Ill probably be once more to read considerably more, thanks for that information. 517224