राज्य के सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम सरकार के हवाले
कोरोना के बढ़ते खतरे पर सरकार बड़ा फैसला रायपुर, कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों के मदेनजर राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम का अधिग्रहण कर लिया है, जिसके बाद से राज्य के निजी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग होम सरकार के अधीन रहेंगे। जिसका आदेश स्वास्थ्य संचालक ने जारी कर दिया है। इसके अनुसार 26 मार्च के बाद से राज्य के सारे अस्पताल,नर्सिंग होम व मेडिकल कॉलेज सरकार के अधीन रहेंगे, जिसमेंं आवशयकतानुसार सरकार उपयोग करेगी। आपदा के समय सरकार को अधिकार होता है कि वह अस्पतालो को अपने कब्जे में ले ले।
प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीज लगातार बढ़ रहे है, ऐसे में सरकारी अमला पूरी तरह तैयारी में जुटा हुआ है। राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले ही आदेश जारी कर कोरोना को महामारी की सूचि में शामिल किया था। ऐसे में सरकार ने सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम को अपने कब्जे में लिया है। अब सरकार इनका सन्चालन करेगी। कोरोना के मरीज बीते दो दिनों में तेजी से बढे है, दो दिनों में 5 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सरकार ने युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी शुरु कर दी है।
334364 679438Yay google is my world beater helped me to find this great internet internet site ! . 572569
375115 672222Quite man or woman speeches need to have to seat giving observe into couples. Brand new sound system just before unnecessary folks should always be mindful of generally senior common rule from public speaking, which is to be the mini. very best man speaches 269650