लाकडाउन; अवंती विहार महिला मंडल ने तैयार किए 300 फ़ूड पैकेट
रायपुर, कोरोना वाइरस संक्रमण के मद्देनज़र लॉकडाउन के चलते ज़रूरत मंदों को भोजन प्रदान करने हेतु अवंती विहार महिला मंडल एवं उनके मित्रों द्वारा लगभग 300 फ़ूड पैकेट तैयार किए गए। अवंती विहार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष नवमी में अवंती विहार महिला मंडल द्वारा भंडारा कराया जाता है जो इस वर्ष मुमकिन नहीं था। इसलिए मंडली की महिलाओं एवं उनके मित्रों द्वारा घर पर ही भोजन तैयार कर पैकेट बनाए गए एवं ज़रूरत मंदों को शहर में बाँटने हेतु अनुमति प्राप्त संस्था “होप फ़ोर ह्यूमैनिटी” को सौंप दिया गया। इस कार्य में श्रीमती उषा शर्मा के साथ सहयोगी रहीं कु.लवलीन शर्मा, श्रीमती गौरा चांडक, श्रीमती अंजु अग्रवाल, श्रीमती सुमन अग्रवाल, श्रीमती किरण साहू, श्रीमती अलका साहू, श्रीमती अनुराधा स्वामी, श्रीमती अंजु बथवाल, श्रीमती विमला अग्रवाल, श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्रीमती सीमा मदेका, प्राची खरे, श्रीमती अनिता पाठक, श्रीमती नेहा वैरागडे, श्रीमती मोनिका वैरागडे आदि। विदित हो कि अवंती विहार महिला मंडल की सदस्य सदैव ही समाज सेवा में तत्पर रही है। हर नवरात्रि में भंडारा एवं गर्मियों में शर्बत तथा माठा वितरण तथा सर्दियों में ग़रीबों को शॉल, स्वेटर आदि वितरित किया जाता है।