HEAT;भीषण गर्मी के बीच पीआईएल प्लांट के सामने ट्रकों की लंबी लाइन, लू लगने से दो और लोगों की मौत
बिलासपुर, जांजगीर -चांपा जिले में उद्योग के सामने ट्रक लेकर घंटों खड़े रहना दो लोगों को महंगा पड़ गया। पीआईएल के सामने ट्रकों की लंबी लाइन लगी थी। जिसमें भीषण गर्मी होने के चलते ट्रक चालक डिहाईड्रेशन का शिकार हो गए। इससे दो लोगों की मौत हो गई। मामला चांपा थाना के पीआईएल के पास का है।
प्रकाश इंडस्ट्रीज के सामने हर रोज की भांति शुक्रवार को ट्रकों की लंबी लाइन लगी हुई थी। इसमें झारखंड के गांव झुरकी निवासी चालक शंभू कोरवा (26) ट्रक के साथ प्लांट के गेट खुलने का इंतजार कर रहा था। इसी तरह एक दूसरे ट्रक में अमृत सिंह पिता महेन्द्र खुर्सीपार (63) जिला भिलाई निवासी भी मौजूद था। दोनों भीषण गर्मी के चपेट में आने से लू लगने के कारण बेहोश हो गए।
आसपास के लोग तत्काल दोनों को बीडीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। स्वजन के नहीं पहुंचने के कारण पीएम शुक्रवार को नहीं हो सका। स्वजनों के आने के बाद शनिवार को पीएम होगा।