कानून व्यवस्था

HSRP; ऐसे करें ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग, चंद दिनों में आ जाएगा घर

नंबर

नई दिल्ली, हाल के समय में गाड़ियों की सेफ्टी और ट्रैकिंग को बेहतर बनाने के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) को सभी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपकी गाड़ी पर भी वहीं पुराना नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको जल्द से जल्द HSRP को लगवा लेना चाहिए। इसे आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप कैसे ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग कर सकते हैं?

यह एल्युमिनियम से बनी खास नंबर प्लेट होती है, जिसमें यूनिक सीरियल नंबर, होलोग्राम और एक लेजर-इंग्रेव्ड कोड होता है। इसके साथ ही इसपर कलर कोडेड स्टीकर भी लगा हुआ होता है, जिसमें वाहन की जुड़ी अहम जानकारी होती है, जैसे- ईंधन का प्रकार, पंजीकरण संख्या, रजिस्ट्रेशन डेट आदि। इस प्लेट की मदद से कार के चोरी होने पर उसे ढूंढने में काफी मदद मिलती है।

कौन-कौन से वाहन के लिए है जरूरी?

इस नियम को दोपहिया, तिपहिया, और चार पहिया सभी प्रकार के वाहनों के लागू किया गया है, चाहे वह निजी हो या फिर व्यवसायिक। जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल 2019 से पहले हुआ है, उनके लिए HSRP लगवाना जरूरी है। नए गाड़ियों में नंबर प्लेट पहले से ही लगकर आता है।

ऑनलाइन HSRP बुकिंग करने का तरीका

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: HSRP की बुकिंग के लिए आपको वाहन निर्माता कंपनी (OEM) की आधिकारिक वेबसाइट (https://bookmyhsrp.com/) पर जाना होगा।
  2. राज्य और वाहन का प्रकार चुनें: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले अपने राज्य और फिर वाहन का प्रकार (टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर) का चुनाव करें।
  3. गाड़ी की जानकारी भरें: इसके बाद आपको अपनी गाड़ी के RC नंबर, इंजन नंबर, और चेसिस नंबर जैसी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरना होगा। यह सभी जानकारी आपके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) पर दी हुई होती है।
  4. फिटमेंट लोकेशन और स्लॉट चुनें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की डिलीवरी आप कहां पर चाहते हैं, इसकी जानकारी को भरें और तारीख और समय स्लॉट का चुनाव करें।
  5. पेमेंट करें: फिर आपको शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें। आमतौर पर दोपहिया के लिए 300 रुपये से लेकर 400 रुपये और चार पहिया के लिए 500 रुपये से लेकर 600 रुपये तक चार्ज होता है।
  6. बुकिंग की रिसिप्ट प्राप्त करें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए भुगतान करने के बाद रिसिप्ट मिलेगी, जिसे आप प्रिंट या PDF के रूप में सेव कर लें। जब आप इसे लगवाने जाएंगे, तो आपको यह दिखाना होगा।

Related Articles

Back to top button