Games

 CRICKET; अब मत चूकना हरमनप्रीत कौर…..

हरमन  कौर के नेतृत्व में जो महिला टीम वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल में धांसू  तरीके से मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरा कर दुनियां भर में सनसनी फैला दी है । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जितनी  तारीफ की जाए आज कम है।
लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ,दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से तीन हार ने उम्मीद के दिए को लगभग  बुझने की स्थिति में ला दिया था लेकिन  न्यूजीलैंड से जीत ने उम्मीद के दिए में ऐसा तेल डाला कि  अब अपने घरेलू मैदान में  विजेता बनने की संभावना दीप्तिमान है।
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम  दमदार विजेता टीम के रूप में जानी जाती है।इस बार के हर मैच में वे विजय गाथा लिखते जा रही थी। सेमीफाइनल में भी उनकी आक्रामकता जारी रही। लीचफील्ड119,एलिस पेरी77और गार्डनर 63 की बेहतरीन पारी ने 338 रन के  टोटल पर ला खड़ा कर दिया।शुक्र है कि दीप्ति शर्मा और श्री चरनी ने 2- 2विकेट लेकर  रन को रोका वर्ना ऑस्ट्रेलिया 375 रन के आसपास होती।
338 के लक्ष्य का पीछा करने  के लिए भारत के दोनों ओपनर 59रन पर विदा हो गए। स्मृति माँधना से उम्मीद थी लेकिन  उनके आउट होते ही लक्ष्य दूर दिखने लगा। पांचवे क्रम से तीसरे क्रम पर प्रमोट की गई जेमिमाह रॉड्रिक्स ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ एक ऐसे ठोस भागीदारी की शुरुआत की जिसके चलते भारत मैच में वापस आते गया।  तीसरे विकेट के लिए जोड़े गए 167रन ने टीम को  जीत से 112 कदम दूर रखा था तब हरमनप्रीत कौर 89 रन पर आउट हो गई। इसके बाद जेमिमाह रॉड्रिक्स को दीप्ति शर्मा 24,ऋचा घोष26और अमनजोत  कौर 15 रन का साथ मिला। इन तीनों ने 41 बाल में 65रन का योगदान दिया। जो जीत का आधार बना।
ऑस्ट्रेलिया के लीचफील्ड से जेमिमाह रॉड्रिक्स, एलिस पैरी से हरमन प्रीत कौर और गार्डनर के योगदान से  दीप्ति, ऋचा और अमन जोत का योगदान  मूल्यवान साबित हुआ। नौ बाल शेष रहते भारतीय महिला  क्रिकेट टीम ने जीत का सेहरा अपने सिर बांध फाइनल में पहुंच गई है।  जेमिमाह रॉड्रिक्स ने शानदार 127 रन नॉट आउट की पारी खेली जो सालों तक याद रखी जाएगी।
भारत का फाइनल में मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होना है। हरमन प्रीत कौर ने 2017 के  महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाया था 171 रन की पारी खेल कर, इस बार  फाइनल में रिप्ले हो जाए। मत चूकना हरमनप्रीत कौर। आज तुम कह सकती हो- ‘माना कल तुम्हारा था, आज हमारा है, सिंहासन सजा कर रखना ताज हमारा है,

स्तंभकार-संजय दुबे

Related Articles

Back to top button