राज्यशासन
IPS राजेश कुकरेजा बनाए गए महासमुंद के प्रभारी SP, धर्मेंद्र सिंह की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
महासमुंद, 2012 बैच के आईपीएस अफसर राजेश कुकरेजा ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक महासमुंद का प्रभार लिया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राजेश कुकरेजा को सलामी दी गई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव समेत अन्य राजपत्रित अधिकारियों से परिचय के बाद राजेश कुकरेजा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी स्टाफ से मुलाक़ात की.
राजेश कुकरेजा पूर्व में भी जिला महासमुंद मे वर्ष 2013 से 2016 तक 3 वर्षों तक जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं.बता दें कि महासमुंद एसपी धर्मेंद्र सिंह आईपीएस अवार्ड मिलने के बाद 45 दिनों की ट्रेनिंग पर हैदराबाद गए हुए हैं. इस दौरान एसपी राजेश कुकरेजा को महासमुंद का प्रभारी पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.