World

CEASEFIRE; इजरायल का आरोप- सीजफायर लागू होने के बाद ईरान ने दागी मिसाइलें

सीजफायर

वाशिंगटन/तेहरान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि इजरायल और ईरान ने ‘पूर्ण और समग्र युद्ध विराम’ समझौता कर लिया है। इसके साथ ही 12 दिन से चली आ रही जंग समाप्त हो गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, कतर की मध्यस्थता में अमेरिका ने युद्ध विराम का प्रस्ताव दिया, जिसे ईरान ने स्वीकार कर दिया।

इसी बीच ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने भी संघर्ष विराम की पुष्टि कर दी है। उन्होंने ईरान की सेना और वहां के लोगों का धन्यवाद दिया। हालांकि इससे पहले उन्होंने एक्स पर लिखा था कि अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। वहीं, इजरायल ने भी युद्ध विराम के दावे पर चुप्पी साध रखी है और अभी तक इसके अमल पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

उन्होंने आगे लिखा, अभी तक युद्ध विराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई समझौता नहीं हुआ है। यदि इजरायल हमले रोकता है, तो हमारा भी जवाबी कार्रवाई जारी रखने का कोई इरादा नहीं है। हमारे सैन्य अभियानों की समाप्ति पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।

इजरायल का आरोप है कि संघर्ष विराम समझौते के चंद घंटों बाद ही ईरान ने इसे तोड़ दिया। इजरायल के मुताबिक, ईरान ने एक के बाद एक मिसाइलें दागीं, जिनसे नुकसान हुआ। इस पर ईरान की सफाई नहीं आई है। वहीं ईरान द्वारा मिसाइलों से फिर हमला किए जाने की खबरों पर डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि ईरान का ऐसा नहीं करना चाहिए। सीजफायर लागू है और मैं चाहता हूं कि यह हमेशा बना रहे।

ट्रंपक़ ने सोशल पोस्ट पर लिखा- सभी को बधाई। इजरायल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी तरह सहमति बन गई है कि पूर्ण और समग्र युद्ध विराम होगा। ट्रम्प के अनुसार, दोनों देशों ने अपने अंतिम मिशन को पूरा करने के लिए कुछ घंटों का वक्त लिया है। ईरान युद्ध विराम की शुरुआत करेगा। इसके 12 घंटे बाद इजरायल भी पूरी तरह शांत हो जाएगा। युद्ध को आधिकारिक तौर पर 24 घंटे बाद समाप्त माना जाएगा।

ईरान कभी हार मानने वाला देश नहीं…,” सीजफायर के दावों के बीच खामेनेई ने दिया बड़ा बयान

ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध अब एक नए पड़ाव पर पहुंच चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच युद्धविराम की घोषणा की थी, लेकिन ईरान ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है। इस बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “जो लोग ईरानी जनता और उसके इतिहास को जानते हैं, वे समझते हैं कि ईरान कभी आत्मसमर्पण करने वाला राष्ट्र नहीं रहा।”

ईरान युद्धविराम के मूड में नहीं! खामनेई ने यह बात सोशल मीडिया मंच एक्स पर कही। उनके इस बयान से स्पष्ट है कि ईरान फिलहाल युद्धविराम के लिए तैयार नहीं है और वह इजरायल पर अपने हमले जारी रखेगा। ट्रंप का युद्धविराम को लेकर दावा इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि मध्य पूर्व में 12 घंटे के लिए युद्धविराम लागू हो गया है, जिसके बाद युद्ध समाप्त माना जाएगा। ट्रंप ने यह घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की थी।

Related Articles

Back to top button