राजनीति

ELECTION; नुआपड़ा उपचुनाव में छत्तीसगढ़ के सीएम साय समेत सांसद-विधायक भी करेंगे प्रचार …

0 दिवंगत बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के बेटे जय ढोलकिया है भाजपा प्रत्याशी

पदमपुर,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उडीसा के नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस महत्वपूर्ण चुनावी मुकाबले में कुल 40 प्रमुख नेता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. पार्टी ने इस सूची में छत्तीसगढ़ के मुक्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई नेताओं को भी शामिल किया है, जिसमें उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ,सांसद रूपकुमारी चौधरी और विधायक पुरंदर मिश्रा शामिल है।

स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं. पार्टी के लिए प्रचार करने वाले अन्य प्रमुख नेताओं में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम शामिल हैं. इस सूची में भाजपा ओडिशा अध्यक्ष मनमोहन सामल, सांसद बैजयंत पांडा, उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव और पार्वती परिदा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि नुआपड़ा उपचुनाव 11 नवंबर को होना है और मतगणना 14 नवंबर को होगी. भाजपा ने दिवंगत बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के बेटे जय ढोलकिया को इस उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी इस चुनाव को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी और उसके स्टार प्रचारक मतदाताओं को एकजुट करने और पार्टी उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

Related Articles

Back to top button