नारायणपुर में आइटीबीपी ने बरामद की दो आइईडी; 20-20 किलो वजनी थे बम
जगदलपुर, बस्तर के नारायणपुर जिले में आइटीबीपी की 53वीं वाहिनी द्वारा जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में शुक्रवार को कोहकामेटा क्षेत्र में दो आइईडी बरामद की गई। आइटीबीपी व छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना कोहकामेटा इलाके के सर्च डिमाइनिंग अभियान चलाया था। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्य मार्ग के किनारे दो आइईडी लगाई गई थी।
कोहकामेटा से एक किलोमीटर की दूरी पर किहकाड व कोहकामेटा के बीच जवानों को संदिग्ध स्थान पर खतरे का आभाष होने पर सीजीपी की बीडीडीएस टीम द्वारा जांच करने पर 20 किलो वजनी दो पाइन बम मिले। जिसे पुलिस बल की बीडीडीएस टीम द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया। ज्ञात हो कि 53वीं वाहिनी के अधिकारियों व जिला पुलिस के उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।