कानून व्यवस्था

LIQUOR;एजुकेशन हब नरदहा में शराब कोचियों का बोलबाला ,ग्रामीणों ने खोला मोर्चा ,सौंपा ज्ञापन 

रायपुर, एजुकेशन हब के नाम से विख्यात विधानसभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नरदहा में शराब कोचियों का बोलबाला है । ग्रामीणों व पंचायत के लगातार मनाही के बाद भी बाज  न आने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव के बाद ग्रामवासियों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । मोर्चा के प्रथम चरण में ग्रामसभा का प्रस्ताव ले पंचायत प्रतिनिधियों , शाला विकास समिति , महिला संगठनों सहित प्रबुद्ध ग्रामीणों ने पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा , पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह , थाना प्रभारी मुकेश वर्मा को ज्ञापन सौंप अवैध शराब बिक्री पर स्थायी रोक लगाने व लिप्त तत्वों के खिलाफ ठोस व प्रभावी कार्यवाही की मांग की है । ज्ञापन की प्रति क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह व शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा को भी सौंप सहयोग का आग्रह किया गया है ।

विधानसभा से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर रायपुर – बलौदाबाजार मार्ग पर स्थित है तकरीबन 8000 की आबादी वाला ग्राम नरदहा जो एजुकेशन हब के नाम से विख्यात है । शहरी  परिवेश  से जुड़ जाने के चलते यहां की ग्रामीण व्यवस्था चरमरा गया है और इसी के चलते ग्रामीणों व पंचायत के मनाही के बाद भी असमाजिक तत्व यहां हावी हो चले हैं जिसका खामियाजा ग्राम के सभ्य नागरिकों , महिलाओं व नौनिहालों को अशांति के रूप में भुगतना पड़ रहा है । इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बीते 20 अगस्त को आयोजित  ग्रामसभा की बैठक में  अवैध शराब बिक्री स्थायी रुप से बंद कराने शासन -प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने व असफलता की स्थिति में आंदोलनात्मक रुख अपनाने का सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया है । इसी प्रस्ताव के अनुरूप ग्राम के एक प्रतिनिधि मंडल ने आई जी , एस पी व थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन उनके केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में व्यस्तता के चलते उनके कार्यालय को सौंपा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button