कानून व्यवस्था

LOOT; ट्रेनों के रद्द होने से बस संचालक-दलाल लाल, वसूल रहे मनमाना किराया

रायपुर , पिछले एक महीने में छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाले लगभग 50 ट्रेनों के रद होने का फायदा बस संचालक मनमाना किराया वसूल कर उठा रहे हैं। वे रायपुर से मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और महाराष्ट्र की ओर जाने वाले यात्रियों से 500 से 600 रुपये तक अधिक किराया वसूल रहे हैं। इसके चलते आए दिन यात्रियों और बस संचालकों के बीच विवाद की स्थिति बन रही है।

यात्रियों के अनुसार रायपुर से इंदौर का अधिकतम किराया 1,700 रुपये है, जबकि बस एजेंट और परिचालक 2,300 रुपये तक ले रहे हैं। गढ़वा (झारखंड) का 1,100 रुपये की जगह 1,500 रुपये और पुणे का 1,500 की जगह 2,000 रुपये किराया लिया जा रहा है।

इसी तरह से अंबिकापुर का 700 रुपये के स्थान पर 1,000 रुपये और अंबिकापुर से पटना का 500 के स्थान पर 800 रुपये वसूला जा रहा है। रायपुर से अन्य राज्यों के लिए 15 सौ से अधिक बसें चलती हैं। ट्रैक की मरम्मत समेत रेलवे से जुड़े अन्य कार्यों के चलते रेल मंत्रालय ने ट्रेनें रद की हैं। ऐसे में लोगों के सामने लंबी दूरी की यात्रा के लिए एकमात्र विकल्प बस ही बचा है।

Related Articles

Back to top button